Srivalli Lyrics : Very popular U hindi version song Srivalli has released in South India sensations Allu Arjun and Rashmika Mandanna starrer movie Pushpa The Rise, which has sang in the voice of Javed Ali.
feel free to listen to Srivalli Lyrics in Hindi
Singer: Javed Ali
Singer: Srivalli
Music: Devi Sri Prasad
Srivalli Lyrics in Hindi
नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराए
कैसे ये हाय तेरी
जो तू पलकों हो झुकाये
रबजो पोशीदा है
उस को निहारे तू
और जो गरवीदा है
उसको ताले तू
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मादक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करे दो हल्फी
सारा जमाना हैं मेरे पीछे
पर ये दीवाना हैं तेरे पीछे
सारे ये झुकने न दुन दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखूं
कर से सर नीचे
न तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरी बनना
एक झलक तेरी आँखों में
ख्वाब सजा जाये
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मादक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करे दो हल्फी
तेरी सहेलियां सादा मामूली
उसके मुक़ाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोलवां चढ़ जाये सावन
तू क्या हर लड़की दिक्खे फूलों की कलि
बांस पे लिपटी साड़ी
वो भी दिक्खे राज कुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखार जाये
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मादक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करे दो हल्फी
Social Plugin